नगर कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर गांव ढंडाका के पास रविवार देर शाम दो जीपों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत पांच परिवारों को कभी नहीं भुलाया जाने वाला गम दे गई।
इस हादसे की जानकारी मिलने पर लोग मदद के लिए घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। शादी की खुशियों पर इस हादसे ने ग्रहण लगा दिया।
नगर के सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में भी बड़ी संख्या में लोग घायलों की मदद में जुटे रहे। जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना वो स्तब्ध रह गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन जनों को पुलिस ने भरतपुर रैफर कर दिया।
ये भी पढ़ें : बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो-जायलो में भयंकर भिड़ंत, पांच की मौतघटना का प्रारम्भिक वजह गाडिय़ों के बीच एक बाइक सवार दंपती के आने की सूचना है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। उधर, डीग पुलिस उपाधीक्षक दाताराम मीणा ने घायलों की जानकारी ली।
सायरन सुनकर सतर्क होते रहेएम्बुलेंस का सायरन गूंजते ही अस्पताल में हर कोई मदद के लिए जुट गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय स्टॉफ भी पहले से तैयार दिखा।
कुछ घायलों ने हादसे की जानकारी परिजनों को देने की कही, जिस पर लोगों ने स्वयं के मोबाइल ने उन्हें बात कराई। पुलिस भी घायलों के नाम-पत्ते में जुट गई और परिजनों को सूचना दी।
जिला अस्पताल में कराया भर्तीइसमें गंभीर रूप से घायल आजाद पुत्र बलवीर निवासी मण्डावर जिला अलवर, पलटू पुत्र रूपला निवासी लक्ष्मणगढ़ व पिन्टू पुत्र फतह ङ्क्षसह निवासी गहनौली महवा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रात में जिला अस्पताल में एसडीएम शिवचरन मीणा ने घायलों के स्वास्थ्य व उपचार के बारे में जानकारी ली।
जटवास में छाई शोक की लहरहादसे में मारे गए जटवास निवासी होशियार मेव की मौत का समाचार गांव पहुंचने पर शोक की लहर छा गई। वहीं, मृतक के घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के सात पुत्री व एक पुत्र है। अचानक हुए हादसे परिवार सदमे में था।
रामनिवास मीणा थाना प्रभारी नगर ने बताया कि अलवर मार्ग पर दो वाहनों की टक्कर में पांच जनों की मौत हो गई जबकि करीब दस जने घायल हो गए। बाइक सवार के बीच में आने की खबर मिली है पर किसी घायल ने इसकी जानकारी नहीं दी है। मौके पर भी कोई बाइक नहीं मिली है।
Hindi News / Jaipur / मातम में बदली शादी की खुशियां, लोगों को स्तब्ध कर गया हादसा